Chori se hifazat ka wazifa
आयतुल कुर्सी की पाँच बरकतें
मीठे मीठे इस्लामी भाइयों! जो शख्स हर नमाज़ के बाद आयतुल कुर्सी पढ़ेगा उस को हस्बे जेल बरकतें नसीब होंगी।
(1) वोह मरने के बाद जन्नत में जाएगा।
(2) वोह शैतान और जिन्न की तमाम शरारतों से महफूज़ रहेगा।
(3) अगर मोहताज होगा तो चंद दिनों में उस की मोहताजी और गरीबी दूर हो जाएगी।
(4) जो शख्स सुबह व शाम और बिस्तर पर लेटते वक्त आयतुल कुर्सी और इस के बाद की दो आयतें "خلدون" तक पढ़ता करेगा वोह चोरी, ग़र्क आबी (पानी में डूबने) और जलने से महफूज़ रहेगा।
(5) अगर सारे मकान में किसी ऊंची जगह पर लिख कर इस का कत्बा आवेज़ां कर दिया जाए तो उस घर में कभी फाक़ा न होगा बल्कि रोज़ी में बरकत और इज़ाफ़ा होगा और उस मकान में कभी चोर ना आ सकेगा ! ان شاء اللہ عزجل
Comments
Post a Comment
DOSTO MENE YEH BLOG SAB KI HELP KE LIYE BANAYA HAI TAKE IS BLOG ME POST PADKE FAYDA HASIL KAR SAKE IS BLOG ME RUHANI ILAJ GHARELU ILAJ SATHI HI SATH ISTEKHARA KHAWABO KI TABIR KA BHI BATAYA JAYEGA AUR DEENI MASAIL BHI BATAYE JAYENGE