What is the reason for having a child through operation
ओपरेशन से बच्चे आने की एक वजह
कूल्हे की हड्डी आमतौर पर फैली हुई और चौड़ी होती है। The hip bones are generally wide and spread out. मर्दों की तुलना में औरतों में यह विशेषता प्राकृतिक तौर पर ज्यादा होती है ताकि आगे चलकर बच्चे की विलादत में सहूलत हो। This characteristic is more pronounced in women compared to men to facilitate childbirth.
विटामिन D3 की कमी की वजह से कूल्हे की हड्डी की सही नश्वो-नमा नहीं होती, और यह फैलने के बजाय सिकुड़ जाती है। Due to a deficiency of vitamin D3, the hip bones do not develop properly and instead of spreading, they shrink. इससे पैदाइश का रास्ता तंग हो जाता है और खवातीन को बच्चों की विलादत के वक्त कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है। This narrows the birth canal, causing women to face various difficulties during childbirth.
आखिरकार, कई बार ऑपरेशन करना पड़ता है। Ultimately, this may lead to the need for a cesarean section. आजकल बच्चों की विलादत के दौरान जो बकसरत ऑपरेशन हो रहे हैं, उनकी एक बड़ी वजह कूल्हे की हड्डी का सिकुड़ना है। One significant reason for the increasing number of cesarean sections nowadays is the shrinking of the hip bones.
बच्चों को अंडों की ज़र्दी खिलाइए
बच्चों को आने वाली मुसीबतों से बचाने के लिए जरूरी है कि एक या दो माह की उम्र से उचित धूप मुहैया कराई जाए। To protect children from future troubles, it is essential to provide adequate sunlight from the age of one or two months.
इसके अलावा, चार माह की उम्र से उन्हें आहार में अंडे की ज़र्दी भी शामिल करवाई जाए। Additionally, from the age of four months, it is important to include egg yolk in their diet.
धूप हासिल करने का तरीका
तुलूए आफ्ताब के फौरन बाद और गुरूबे आफ्ताब के आखिरी लम्हात में कम से कम बारह बारह मिनट के लिए बच्चे को ऐसी जगह लिटाइए या बिठाइए जहाँ पूरी धूप आती हो। Immediately after sunrise and during the last moments of sunset, lay or sit the child in a place where full sunlight is available for at least twelve minutes.
हर उम्र में धूप खाना जरूरी है,
इसलिए इन्हीं वक्तों में हर एक को इतनी देर तक पूरी धूप में रहना चाहिए कि उनकी त्वचा गर्म हो जाए। Sun exposure is essential at every age, so during these times, everyone should stay in the full sun long enough for their skin to warm up.
बयान किए गए वक्त बेहतरीन हैं; अगर न बन पड़े, तो दिनभर में किसी समय कुछ न कुछ धूप हासिल कर लेनी चाहिए। The mentioned times are the best; if not possible, one should try to get some sunlight at any time during the day. अगर छाँव में हों और धूप आनी शुरू हो जाए, तो कुछ धूप और कुछ छाँव में मत बैठिए, बल्कि वहाँ से हट जाइए या पूरी धूप में आ जाइए या पूरी छाँव में। If you are in the shade and the sun starts to shine, do not sit partly in the sun and partly in the shade; instead, move away or go completely into the sunlight or shade.
हज़रत सय्यिदुना अबू हुरैरा रज़ियल्लाहु तआला अन्हु से रिवायत है कि सरकारे मदीने मुनव्वरह, सरदारे मक्का मुक्करमा सल्लल्लाहु तआला अलैहि व आलिही व सल्लम का फरमान है It is narrated by Hazrat Sayyiduna Abu Huraira (may Allah be pleased with him) that the Prophet of Medina, the Leader of Makkah, peace be upon him, said: "
अगर कोई साए में बैठा हो और उस पर से साया हट जाए, तो उसका कुछ हिस्सा धूप में और कुछ साए में हो जाए, तो उसे वहाँ से उठ खड़ा होना चाहिए।" "If someone is sitting in the shade and the shade moves away, and part of them is in the sun and part in the shade, they should get up and move."
मुफस्सिरे शहीर हकीमुल उम्मत हज़रते मुफ्ती अहमद यार खान अलैह रहमतुल हन्नान फरमाते हैं: Well-known commentator, Hakimul Ummat Hazrat Mufti Ahmad Yar Khan (may Allah have mercy on him) states:
"या तो साए में ही चला जाए या बिल्कुल धूप में हो जाए।" "Either one should remain entirely in the shade or completely in the sun."
क्योंकि साया ठंडा है और धूप गर्म है, और एक ही वक्त में एक जिस्म पर ठंडक और गर्मी लेना सेहत के लिए हानिकारक है। Because shade is cool and sunlight is warm, exposing the body to both at the same time can be harmful to health.
इसलिए ऐसा न करें; यह शैतानी स्थिति है जिससे शैतान खुश होता है। So, avoid this; it is a situation that pleases the devil. लिहाजा इस तश्बीह से बचना जरूरी है। Therefore, it is essential to avoid this analogy.
Operation se bache kyu hote hai
Comments
Post a Comment
DOSTO MENE YEH BLOG SAB KI HELP KE LIYE BANAYA HAI TAKE IS BLOG ME POST PADKE FAYDA HASIL KAR SAKE IS BLOG ME RUHANI ILAJ GHARELU ILAJ SATHI HI SATH ISTEKHARA KHAWABO KI TABIR KA BHI BATAYA JAYEGA AUR DEENI MASAIL BHI BATAYE JAYENGE